वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड पुलिस बूथ के ठीक सामने सोमवार को दो पक्षों में दुकान लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लात-घूंसे और मारपीट शुरू हो गई। मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई और राहगीर दूर से तमाशा देखते रहे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय पुलिस बूथ पूरी तरह खाली था — कोई भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़ा शांत कराया। सूचना पाकर बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से पुलिस बूथ पर नियमित ड्यूटी सुनिश्चित करने और ऐसे विवादों पर सख्त निगरानी रखने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य