सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मड़िहान थाना पुलिस ने सरोज सरगम और उनके पति राममिलन बिंद को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि 19 सितम्बर 2025 को सरोज सरगम ने अपने यूट्यूब चैनल पर माँ दुर्गा के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों वाला वीडियो अपलोड किया था, जिसके बाद हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और मामले में सर्विलांस व साइबर टीमों को लगाया गया। विवेचना के दौरान यह भी सामने आया कि आपत्तिजनक वीडियो के निर्माण और निर्देशन में राममिलन बिंद की भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी दंपति को 23 सितम्बर 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि सरोज सरगम ने 15 बीघे से अधिक वन भूमि पर अवैध कब्जा भी कर रखा था, जिसे आज संयुक्त टीमों ने मुक्त कराया। संबंधित विभाग भी इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रहा है।
इस कार्रवाई को मिर्ज़ापुर पुलिस और साइबर/सर्विलांस टीम की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिसने धार्मिक भावनाओं और वन संपत्ति दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम