सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के छोटे भाई उमर अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में जब्त जमीन को छुड़ाने के लिए अपनी मां का फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में दर्ज मुकदमे में उमर अंसारी की जमानत याचिका मंजूर कर ली है।
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में उमर अंसारी के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर करने और गैंगस्टर एक्ट के तहत जमीन छुड़ाने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। उमर अंसारी फिलहाल जेल में बंद थे और उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी।
शुक्रवार को न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी की एकल पीठ ने उमर अंसारी के अधिवक्ता और सरकारी वकील की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका मंजूर कर ली। कोर्ट के इस फैसले को उमर अंसारी के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
यह मामला अब प्रदेश की सियासत में भी चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि अब्बास अंसारी पहले से ही कई मामलों को लेकर सुर्खियों में हैं।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम