गाजीपुर जिले की कासिमाबाद पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नगर पंचायत बहादुरगंज के चेयरमैन और टॉप-10 अपराधी रेयाज अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। रेयाज मृत माफिया मुख्तार अंसारी गैंग IS-191 का सहयोगी और अपने गैंग D-131 का सरगना बताया जा रहा है।
कब और कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने 31 अगस्त 2025 को थाना कासिमाबाद पर दर्ज मुकदमा संख्या-323/25 धारा 2b(i)/3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित रेयाज अहमद अंसारी को दबोच लिया। गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी और उनकी टीम ने की।
अपराध का तरीका
रेयाज और उसका गैंग आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए रंगदारी वसूली, कूटरचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी, और लोगों की संपत्ति पर कब्जा करने जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता था।
लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार चेयरमैन का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट, बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और SC/ST एक्ट के मामले शामिल हैं।
- वर्ष 2013 से लेकर 2025 तक उस पर हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, धोखाधड़ी, अवैध कब्जा और मारपीट जैसे गंभीर आरोपों के केस दर्ज हैं।
गिरफ्तारी का महत्व
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेयाज अहमद अंसारी लंबे समय से जिले का टॉप-10 अपराधी था और मुख्तार अंसारी गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी से गैंग की गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।
पुलिस का संदेश
पुलिस ने साफ किया है कि अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश