चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1.120 किग्रा अवैध हिरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, कीमत करीब 2 करोड़

चंदौली जनपद की मुगलसराय पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 1.120 किग्रा अवैध हिरोइन और ₹1000 नकद के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामदगी की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया एवं डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र श्री वैभव कृष्ण के निर्देशन और एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई। एएसपी सदर अनंत चन्द्रशेखर* एवं *सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह की टीम ने GTR ब्रिज के पास मानसरोवर पोखरे के किनारे से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीताराम भील (उम्र 24 वर्ष), पुत्र स्व. देवीलाल भील, निवासी गुजारोकी मोवरन थाना जावदा, जनपद चित्तौड़गढ़, राजस्थान के रूप में हुई। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह राजस्थान से किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर यह माल लेकर आया था और यहां किसी को सौंपने वाला था।

इस संबंध में मु0अ0सं0 – 423/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मुगलसराय में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • प्र0नि0 गगन राज सिंह, कोतवाली मुगलसराय
  • उ0नि0 अजय कुमार, चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी
  • उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी कस्बा
  • उ0नि0 अभिषेक शुक्ला, चौकी प्रभारी जलीलपुर
  • हे0का0 भूपेश कुमार, हे0का0 विवेकानंद बघेल, का0 बालकृष्ण यादव

यह सफलता चंदौली पुलिस की मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार चल रही सख्त मुहिम की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

About The Author

Share the News