सारनाथ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, Apache बाइक और ₹300 नकद भी जब्त
वाराणसी की सारनाथ पुलिस ने सोमवार देर रात नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने 31 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ₹300 नकद और एक सफेद रंग की TVS Apache बाइक (UP65 FA 9505) भी बरामद की गई है.गिरफ्तार तस्कर की पहचान श्याम चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान, निवासी आशापुर, थाना सारनाथ, वाराणसी के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
थाना सारनाथ के आशापुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार चंदेल व पुरानापूल चौकी प्रभारी पवन राय हे0का0 विनोद कुमार हे0का0 पंकज सिंह ने अपनी टीम के साथ रात्री गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद बाइक से हिरामनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हेरोइन बेचने आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दी।
कुछ ही देर में सफेद बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। पीछा कर उसे करीब सौ मीटर दूर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में अपराध कबूला
तलाशी लेने पर उसके पास से 31 ग्राम हेरोइन और ₹300 नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि वह पहले भी नशे के व्यापार में लिप्त रहा है। पुलिस ने मौके पर ही हेरोइन को सील कर नमूना तैयार किया और रुपये की चिटबंदी की।
बाइक के बारे में पूछे जाने पर श्याम चौहान ने बताया कि यह बाइक उसकी पत्नी अंजू चौहान के नाम पर है। चेचिस नंबर MD634BE84P2P10053 है। बाइक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।
वरिष्ठ अफसरों के निर्देशन में कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन और सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के निर्देशन में की गई। मामले की जांच उ0नि0 मुनीश चन्द्र दुबे द्वारा की जा रही है।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश