आशा एजुकेशनल ग्रुप में रक्तदान शिविर में 154 लोगों ने किया रक्तदान

बाबतपुर स्थित आशा एजुकेशनल ग्रुप में आशा मैरीन कॉलेज के छात्रों ने रक्तदान शिविर में 154 यूनिट ब्लड दिया।रक्तदान शिविर का शुभारंभ आशा एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रभात सिंह मिंटू ने रक्तदान करके उद्घाटन किया और कहा कि हर स्वस्थ आदमी को एक साल में रक्तदान करना चाहिए आप के रक्त देने से किसी की जान बच जाए तो इससे पूण्य कार्य कोई नही है।मैं सबसे अनुरोध करता हूँ कि रक्तदान अवश्य करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह थे।उन्होंने रोटरी क्लब बनारस के लोगो को धन्यवाद दिया कि आप लोगों का कार्य निश्चित ही सराहनीय है।ब्लड डोनेट किये हुए छात्रों से जब पूछा कैसा लग रहा है तो छात्रों ने कहा कि आशा एजुकेशनल ग्रुप का यह सराहनीय कार्य है और हम लोगों का ब्लड डोनेशन किसी भी मरीज का जीवन बचा सकता है तो इससे बड़ी बात क्या होगी।इस पर पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि आप लोगों का जो उत्साह है वो आने वाले दिनों मे ये देश के विकास मे महत्वपूर्ण होगा । डॉ अवधेश सिंह ने इस नेक कार्य की प्रशंसा की तथा समाज सेवा के कार्य मे रोटरी क्लब को अपने अमूल्य योगदान की सराहना की

About The Author

Share the News